CRPF Recruitment 2023 सीआपीएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 4 जनवरी 2023 से शुरू

CRPF Recruitment 2023 सीआपीएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 4 जनवरी 2023 से शुरू: Central Reserve Police Force (CRPF) has released the notification for the recruitment of 1315 Head Constables and 143 Assistant Sub-Inspector. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने 1458 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर की जाएगी। सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। CRPF Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।

सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के 1315 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए 12वीं पास पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। CRPF Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 तक रखी गई है। सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए एग्जाम का आयोजन 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। जबकि इसके एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 को जारी किए जाएंगे। CRPF Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

CRPF Recruitment 2023 Overview














Organization Name

Central Reserve Police Force (CRPF)

Post Name

HC (Ministerial), ASI (Steno)

Advt No.

No.A.VI.19/2022- Rectt-DA-3

Total Posts

1458 Posts

Salary/ Pay Scale

ASI (Steno): Rs. 29200- 92300/-
HC (Min): Rs. 25500- 81100/-

Job Location

All India

Start Form

4/01/2023

Last Date to Apply

25/01/2023

Mode of Apply

Online

Admit Card

15/02/2023

Official Website

crpf.nic.in

CRPF Recruitment 2023 Vacancy Details

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है






Post Name Vacancy
ASI (Steno) 143 (UR-58, EWS-14, OBC-39, SC-21, ST-11)
HC (Min) 1315 (UR-532, EWS-132, OBC-355, SC-197, ST-99)

CRPF Recruitment 2023 Application Fee

सीआरपीएफ भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्क के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • Gen/ OBC/ EWS: ₹ 100/-
  • SC/ST/ ESM/ Female: ₹ 0/-
  • Payment Mode: Online

CRPF Recruitment 2023 Age Limit

CRPF Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 25 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 26 जनवरी 1998 से 25 जनवरी 2005 के मध्य होना चाहिए। जबकि दोनों तिथि भी सम्मिलित की गई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

CRPF Recruitment 2023 Educational Qualification

CRPF Bharti 2023 में हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।






Post Name Qualification
ASI (Steno) 12th Pass + Steno
HC (Min) 12th Pass

CRPF Recruitment 2023 Selection Process

CRPF Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
  • Written Exam
  • Skill Test (for Steno)
  • Document Verification
  • Medical Examination

CRPF Recruitment 2023 Exam Pattern

  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/4th
  • Mode of Exam: Objective Type Computer Based Test (CBT)










Subject Questions Marks
Hindi or English 25 25
General Aptitude 25 25
General Intelligence 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Total 100 100

CRPF Recruitment 2023 Physical Standard Test









(i) Height Male Female
For all candidates except the candidates belonging to the Scheduled Tribes. 165 cms 155 cms
Scheduled Tribes 162.5 cms 150 cms
(ii) Chest (for Male)) Unexpanded Expanded
UR / OBC / SC 77 cms 82 cms
ST 76 cms 81 cms

CRPF Recruitment 2023 Skill Test (Typing Speed Test)

ASI Steno

  • Dictation: 10 minutes @ 80 WPM
  • Transcription Time: 50 minutes in English or 65 minutes in Hindi on Computer.

HC Ministerial

  • English Typing with minimum speed of 35 WPM on Computer. OR
  • Hindi Typing with minimum Speed of 30 WPM on Computer.

CRPF Recruitment 2023 Salary Post Wise

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए सैलरी इस प्रकार रखी गई है






Post Pay Level & Salary
ASI Steno Rs. 29200 – Rs. 92300/- (Level 5)
HC Ministerial Rs. 25500 – Rs. 81100/- (Level 4)

How to Apply CRPF Recruitment 2023

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। CRPF Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको CRPF Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद CRPF Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

CRPF Recruitment 2023 Important Links

CRPF Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।

CRPF Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Must Read  Top Follow App: Free Download Guide

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

About Us

Ahfeed.com provides you with the latest entertainment blogs, technology, top news, and sometimes sports news and other latest news. With the increase in technology all want relevant and exact information about the blog. So, our aim is to provide clear-cut information about the articles to make your day happy and bind more and more users to the side of all topics covered in entertainment. Contact us : ahfeed.com@gmail.com

Follow us

20FansLike
25FollowersFollow

Most Popular